दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir IED detected: जम्मू-कश्मीर में राजमार्ग पर मिला आईईडी, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय - आईईडी सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. चौकस जवानों को एक आईईडी मिला जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया.

IED detected on Srinagar Baramulla National Highway at Hanjiwera Pattan Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला आईईडी, सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 10:07 AM IST

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के हंजीवेरा पट्टन में इलाके में श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आईईडी मिला. सुरक्षा बलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एहतियातन सड़क पर यातायात रोक दी. इसके बाद बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरू की गई. सुरक्षा बलों ने कुछ देर में इसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.

जानकारी के अनुसार हंजीवेरा पट्टन में इलाके में श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु दिखा. सुरक्षा बलों ने इसे गंभीरता से लिया. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. बारामूला में यातायात की आवाजाही रोक दी गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवाव मौके पर मौजूद रहे. संदिग्ध वस्तु की जांच पड़ताल की गई जिसमें यह आईईडी निकला.

फिर तुरंत इसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई. सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में इसे निष्क्रिय कर दिया. इससे पहले रविवार को बारामूला इलाके में लश्कर से जुड़े 3 आतंकवादियों को पकड़ा गया. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का सुराग लगा रही है.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED का समय से पता लगने से हमले की साजिश नाकाम

संदिग्ध आतंकियों की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत लोन और इशरत रसूल के रुप में हुई है. तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे. पकड़े गए आतंकी इलाके में युवाओं की भर्ती करने के मास्टरमाइंड थे. सक्रिय आतंकवादियों उमर लोन और एफटी उस्मान के संपर्क में भी थे. जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details