दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आईईडी बरामद - BSF jawan

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सुबह बीएसएफ ने एक आईईडी बरामद किया है. ये आईईडी सड़क पुलिया के नीचे छिपाया गया था, जिसका पता ड्रोन से लगाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 12:00 PM IST

श्रीनगर :जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया. अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा तहसील के भाटपोरा गांव में सोमवार सुबह बीएसएफ की एक रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने आईईडी का पता लगाया गया. आईईडी को एक सड़क पुलिया के नीचे छिपाया गया था. बीएसएफ को इसकी खबर मिलने के बाद आईईडी के सटीक स्थान का पता लगाया गया. इस कार्य के लिए बीएसएफ ने एक ड्रोन को लगाया गया था. अधिकारियों ने कहा, "आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया."

गौरतलब है कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों और ऐसी सड़कों पर चलने वाले वीआईपी को लक्षित करने के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आईईडी लगाए जाते हैं. आतंकवादियों को इन आईईडी को ट्रिगर करने से रोकने के लिए, सड़कों और राजमार्गों को साफ करने और आतंकवादियों द्वारा लगाए गए किसी छिपे हुए विस्फोटक उपकरण का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों के आरओपी को सुबह होते ही बाहर भेजा जाता है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के घर की तलाशी

पुलवामा में आइईडी बरामद :इससे पहले पुलवामा जिले में आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद भी किया गया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलवामा पुलिस ने अरगाम पुलवामा के रहने वाले आतंकी सहयोगी इशफाक अहमद वानी को पकड़कर और उसके खुलासे पर एक आईईडी (लगभग 5-6 किलोग्राम) बरामद कर एक बड़ी घटना को टाल दिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में कई अभियानों को अंजाम देकर आतंकियों को सफलतापूर्वक रोका गया है, जिसके चलते कई आतंकवादियों और उनके कमांडरों का सफाया हुआ है. जम्मू और कश्मीर में आतंक के इकोसिस्टम को ध्वस्त करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details