दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite campaign in Dantewada district) चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. सर्चिंग के लिए सीआरपीएफ के जवान कमलपोस्ट से कोण्ड़ासांवली की ओर जा रहे थे. तभी कमलपोस्ट क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 10 किलो का आईईडी बरामद किया. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. IED bomb defused in Dantewada
यह भी पढ़ें:Sarguja latest news सरगुजा में क्रिप्टो क्रिश्चियन को लेकर विवाद, दो भागों में बंटा आदिवासी समाज
सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद:दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 10 किलो की आईडी बरामद की. घटना सुबह की है जब कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ऐरिया डोमीनेशन ड्यूटी कमलपोस्ट क्षेत्र में निकली हुई थी. जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए कमलपोस्ट से कोण्ड़ासांवली की ओर जा रहे थे. कमलपोस्ट कैंप से लगभग 600 मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ के डॉग के द्वारा संदिग्ध गतिविधि होने का इशारा किया गया. इसके बाद डॉग हैंडलर और बीडीडीएस की टीम ने आसपास के इलाके की सतर्कता पूर्वक छानबीन की. जिसमें कुछ तार दिखाई दिया और उस क्षेत्र को पूरी तरह बारीकी से जांच करने के बाद 10 किलो का जिंदा आईईडी कमांड वायर मैकेनिजम कन्टेनर के साथ बरामद किया.
कई बार नक्सलियों ने इस इलाके में लगाया आईईडी: नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षाबलों के मनोबल को गिराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. अब तक 231 बटालियन ने अपनी सर्तकता और सूझ बूझ से 132 आईईडी और 785 स्पाइक्स बरामद कर चुकी है. आईईडी को बीडीडीएस दस्ता द्वारा सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया. यह अत्यधिक घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इससे पहले भी नक्सली द्वारा इस क्षेत्र में कई बार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है. 231 बटालियन नक्सलियों के प्रयासों को बार बार विफल करने में सफल रही है.