श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. बताया गया है कि यहां एक प्राइवेट गाड़ी में अचानक धमाका हुआ, जिसमें जवान घायल हो गए. इस गाड़ी में आईईडी रखा गया था. फिलहाल तीनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर कश्मीर के आईजीपी विजय सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
कश्मीर के शोपियां में IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल - Explosives in private car
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी. रजनी बाला नाम की यह टीचर 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं.
कश्मीर के शोपियां में IED ब्लास्ट
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी. रजनी बाला नाम की यह टीचर 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं. जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के करीब 15 जवान इस गाड़ी में सवार थे.
Last Updated : Jun 2, 2022, 9:17 AM IST