रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हुआ है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में हुए इस ब्लास्ट में नक्सल अभियान में लगे तीन जवान घायल हो गए. सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है, जहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसी क्रम में उनके द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में सुरक्षाबल आए हैं और घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में फिर हुआ IED ब्लास्ट, घायल CRPF अधिकारी को किया गया एयरलिफ्ट
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल गुरुवार सुबह को सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान वे नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए. इस घटना में राकेश पाठक, बीडी अनल और पंकज यादव घायल हुए हैं. जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. पिछले 21 दिनों की बात करें तो अब तक 7 बार ब्लास्ट हो चुके हैं और इसमें कई जवान घायल भी हुए हैं.
21 दिनों में 7 ब्लास्ट:चाईबासा के इस इलाके में पिछले 21 दिनों में सात बार आईईडी ब्लास्ट कर चुके हैं. इसमें एक ग्रामीण सहित कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. इससे पहले 25 जनवरी को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक सीआरफीएफ अधिकारी घायल हुए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.