नई दिल्ली : कनाडा से 18वीं शताब्दी की देवी अन्नपूर्णा (goddess Annapurna) की पत्थर की प्रतिमा भारत वापस लाई गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को यह प्रतिमा पहुंची. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (National Gallery of Modern Art) में प्रतिमा की पूजा कीं.
देवी अन्नपूर्णा की एक मूर्ति लगभग 100 साल पहले वाराणसी से चुराई गई थी, जिसे हाल ही में कनाडा से प्राप्त किया गया. गुरुवार को यह मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी.
पढ़ें :कनाडा से लाई गई देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को काशी विश्वनाथ मंदिर में रखा जाएगा
मूर्ति को पहले दिल्ली से अलीगढ़ ले जाया जाएग. इसके बाद इसे 12 नवंबर को कन्नौज और 14 नवंबर को अयोध्या पहुंचाया जाएगा. अंतत: इस मूर्ति को वाराणसी में 15 नवंबर को पहुंचा दिया जाएगा, जहां उचित अनुष्ठान के बाद उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा.