दक्षिण कन्नड़ : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अच्छी तरह से चल रहा है और जनवरी 2024 में गर्भगृह में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी. अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के ट्रस्टी और पेजावर मठ के महंत विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामीजी ने शुक्रवार को यह बात कही.
स्वामी ने कहा कि मंदिर के निर्माण में कर्नाटक से भेजे गए विशेष ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है. राम मंदिर के गर्भगृह के लिए शिलान्यास समारोह एक जून को होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह भी समारोह में भाग लेंगे. स्वामी ने कहा कि श्रीराम मंदिर की मजबूत नींव रखी गई है और काम पूरा हो चुका है. अब प्लेटफॉर्म (मंच) बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जो पूरा होने की कगार पर है.
उन्होंने कहा, "जनवरी, 2024 में 'उत्तरायण' समय की शुरुआत के दौरान भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. मूर्तियों की स्थापना के समय तक आवश्यक तैयारी की जाएगी." उन्होंने कहा कि वाराणसी में शिवलिंग का दिखना खुशी की बात है. मंदिर हिंदुओं का है और पुराणों के संदर्भ सच साबित हुए हैं. यही नहीं, बल्कि जिस भी मंदिर पर अतिक्रमण हुआ हो, उसे खाली करा दिया जाए.उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की जीत हो."