हैदराबाद: महबूबाबाद जिले में रविवार देर रात से ही भारी बारिश का दाैर जारी है. बीच-बीच में कम हाेकर फिर तेज बारिश हाे रही है.
लगातार भारी बारिश के कारण तेलंगाना के महबूबाबाद के एक सरकारी अस्पताल में आईसीयू की सीलिंग ढह गई. हालांकि इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. सीलिंग के टूटे हिस्से दो मरीजों पर जा गिरे. लेकिन मरीजों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है.
अस्पताल कर्मियों ने अलर्ट जारी कर बिजली कनेक्शन काट दिया. आईसीयू में रखे गए 10 मरीजाें को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल को हाल ही में 300 बेड के साथ अपग्रेड किया गया था.