नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीएस फाउंडेशन परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन ने दिसंबर 2020 सत्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी.
जो छात्र सीएस फाउंडेशन परीक्षा में भाग ले रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- https://www.icsi.edu पर जाकर हॉल टिकट या एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों को बताया गया है कि हॉल टिकट पर प्रदर्शित परीक्षा समय 24 घंटे के प्रारूप में हैं. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में है. व्यवसाय प्रबंधन, उद्यमिता और नैतिकता के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा.