दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICMR की खोज: रैपिड टेस्ट से दो घंटे में पता लगाएं Omicron रिजल्ट - हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित

ICMR ने असम के डिब्रूगढ़ में एक कोविड टेस्ट किट तैयार की है, जिससे से केवल दो घंटे में ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है. रीयल-टाइम RT-PCR टेस्ट हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित है.

ICMR की खोज
ICMR की खोज

By

Published : Dec 12, 2021, 10:27 AM IST

डिब्रूगढ़ :कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (new variant Omicron) भारत में भी पैर पसारने लगा है. वहीं, इसकी पता लगाने के लिए वर्तमान जीनोम सिक्वेंसिंग करानी पड़ती है. इस टेस्ट में अधिक समय लगता है. हालांकि, अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसका हल निकाल लिया है.

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऐसी किट बना ली है, जिससे दो घंटे में ओमीक्रोन संक्रमण की पहचान कर ली जाएगी. ICMR ने असम के डिब्रूगढ़ में एक कोविड टेस्ट किट तैयार की है, जिससे से केवल दो घंटों में ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है. रीयल-टाइम RT-PCR टेस्ट हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित है.

पढ़ें :अगर आप आरटी-पीसीआर टेस्ट कराते-कराते थक गए तो जरूर पढ़ें ये खबर

जानकारी के मुताबिक, ICMR के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (Regional Medical Research Center-RMRC) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस टेस्ट किट को विकसित किया है. इससे रियल टाइम में ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है. वैज्ञानिक डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में टीम ने किट तैयार की है. यह दिए गए नमूने से दो घंटे में ओमीक्रोन का पता लगा सकती है.

इस किट का उत्पादन कोलकाता की एक कंपनी, GCC बायोटेक द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर किया जा रहा है. देश के कई राज्यों में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह किट काफी कारगर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details