नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के समाप्त होने के साथ ही अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि देश में कोविड-19 की चौथी लहर कब आएगी. देश के वायरोलॉजिस्ट डॉ टी जैकब जॉन (Dr T Jacob John) ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यदि किसी अप्रत्याशित वेरिएंट का हमला न हो, तो भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर नहीं आएगी.
समाप्त हो गई है तीसरी लहर
देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,993 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में सबसे कम हैं. भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Covod 19 third wave) खत्म हो गई है. 21 जनवरी, 2022 के बाद से नए मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गई थी. 21 जनवरी को कोरोना के 3,47,245 नए मामले सामने आए थे.
एंडेमिक स्टेज में है भारत
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा कि विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर समाप्त हो गई है और देश एक बार फिर से एंडेमिक चरण में प्रवेश कर चुका है. जॉन ने भारत के एंडेमिक फेज में जाने को लेकर कहा कि एंडेमिक के बारे में उनकी अपनी परिभाषा है, जिसके मुताबिक, यदि कम-से-कम चार सप्ताह तक देश में कोरोना के कम और स्थिर मामले सामने आए हैं, जिसमें मामूली उतार-चढ़ाव हो, तो इसे एंडेमिक स्टेट माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत अपेक्षा है, और देश के सभी राज्यों के मामले यही ट्रेंड दिखा रहे हैं.