दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron Test Kit: ओमीक्रोन का पता लगाएगी टाटा की Omisure किट, ICMR ने दी मंजूरी - Tata Medical & Diagnostics

ICMR ने पहली ओमीक्रोन टेस्टिंग किट Omisure को मंजूरी दे दी है. ये देश में बनी पहली ऐसी किट है जिसके जरिये ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लग सकेगा. इसे टाटा ने बनाया है.

omicron
omicron

By

Published : Jan 4, 2022, 11:20 AM IST

हैदराबाद: कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. भारत के भी 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमीक्रोन के 1892 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच ओमीक्रोनी का पता लगाने वाली पहली किट (Omicron Variant Testing Kit) को ICMR को मंजूरी मिल गई है. टाटा मेडिकल द्वारा तैयार की गई इस किट का नाम ओमिश्योर (Omisure) है.

कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओमीक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि c (Tata Medical & Diagnostics) की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure को ये मंजूरी 30 दिसंबर को ही मिल गई थी, लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है.

देश में अब तक कुल 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के 1892 मामले सामने आ चुके हैं. इस सूची में महाराष्ट्र 568 मामलों के साथ टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है जहां ओमीक्रोन के 382 मामले हैं. इसके बाद केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (152), तमिलनाडु (121), तेलंगाना (67), कर्नाटक (64), हरियाणा (63), ओडिशा (37), पश्चिम बंगाल (20), आंध्र प्रदेश (17), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (8), गोवा (5), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), अंडमान निकोबार (2) हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में भी ओमीक्रोन का एक-एक मामले सामने आया है.

ये भी पढ़ें: मुंबई-गोवा क्रूज जहाज पर सवार 66 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details