दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICICI लोम्बार्ड ऐप में स्कैन डायग्नोस्टिक फीचर, घर बैठे चेक कर सकेंगे BP - ऐप से हेल्थ जांच

प्ले स्टोर में कई ऐसे ऐप हैं, जिसके जरिये आप मोबाइल फोन से ही अपनी बीपी और ऑक्सीजन लेवल जांच सकते हैं. इसी कड़ी में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने अपने ऐप यूजर्स को फेस स्कैन डायग्नोस्टिक फीचर उपलब्ध करा रहा है.

app provide scan diagnostic feature
app provide scan diagnostic feature

By

Published : Feb 4, 2022, 11:49 AM IST

मुंबई: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance ) अपने सभी ऐप यूजर्स को फेस स्कैन डायग्नोस्टिक फीचर उपलब्ध करा रहा है. इसके जरिये मिनटों में ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सैचुरेशन, हार्ट रेट, रेस्पिरेशन रेट और स्ट्रेस लेवल की जांच की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि स्कैन डायग्नोस्टिक फीचर की रीडिंग की एक्युरेसी 92-95 पर्सेंट है.

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर से मिले आंकड़े का उपयोग इलाज या कानूनी कार्रवाइयों के लिए नहीं किया जा सकता है.

ऐप photoplethysmography (PPG) टेक्नॉलजी पर काम करती है. यही तकनीक पल्स ऑक्सीमीटर में उपयोग की जाती है. यह ब्लड में हो रहे लाइट एबजॉरशन के कारण हुए चेंज को मापता है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के ईडी संजीव मंत्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि फेस स्कैन फीचर हेल्थ चेकअप का पावरफुल इनोवेशन है, जो लोगों को बेहतर अनुभव प्रदान करता है. यह फीचर लेन-देन संबंध के दायरे से अलग है.

बता दें कि गूगल प्ले स्टोर में एंड्रॉयड डिवाइस के लिए कई ऐसे ऐप मौजूद हैं, जो यूजर्स को फेस स्कैन डायग्नोस्टिक फीचर उपलब्ध करा रहे हैं. कुछ एंड्रॉइड डिवाइस में ये ऐप बिल्ट-इन होते हैं, इसके अलावा यह ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर थर्ड-पार्टी डायग्नोस्टिक टूल भी उपलब्ध हैं. फोन डॉक्टर प्लस, फोन डायग्नोस्टिक्स, फोन चेक और टेस्ट, और टेक्स्टएक्स जैसे ऐप्स टच स्क्रीन, ऑडियो, वीडियो, कैमरा, माइक्रोफ़ोन, सेंसर और आपके फोन के टूल के जरिये बीपी, आक्सीजन लेवल, हार्ट बीट जैसी जांच करते हैं. ध्यान रखें इनके रिजल्ट एक्युरेसी को लेकर विवाद है. डॉक्टर या मेडिकल एक्सपर्ट इसके नतीजों के आधार पर कभी इलाज नहीं करते हैं.

पढ़ें : नॉइज ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, कॉलिंग फीचर से होगी लैस

ABOUT THE AUTHOR

...view details