नई दिल्ली :बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश के लोग बंगबंधु (बंगाल का मित्र) कहते हैं. एक बयान में कहा गया है कि आईसीसीआर के महानिदेशक दिनेश के पटनायक और डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी 12 जुलाई को पीठ की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे.
बयान में कहा गया है कि आईसीसीआर बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को सम्मानित करने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में बंगबंधु पीठ की स्थापना करेगा. आईसीसीआर ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह पहल मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा के दौरान बनी समझ का परिणाम है.
बंगबंधु पीठ का केंद्र बिंदु बांग्लादेश में विकास की बेहतर समझ पर है, जो भारत के सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसियों में से एक है. इसमें कहा गया है कि यह कदम दोनों देशों के बीच शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में आदान-प्रदान को मजबूत करेगा.