नई दिल्ली :भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की पहल जेन-नेक्स्ट डेमोक्रेटिक नेटवर्क के हिस्से के रूप में छह लोकतांत्रिक देशों के प्रतिनिधि भारत का दौरा कर लौट गए हैं. ये प्रतिनिधिमंडल भारत की स्वतंत्रता के 75 साल को आजादी के रूप में मनाने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से शुरू की गई पहल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यहां आई हुई थी. ये जेन-नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क का दूसरा बैच है जो 20 से 29 मई तक भारत प्रवास पर था. इनमें बांग्लादेश, ब्रुनेई, घाना, नेपाल, नॉर्वे और पेरू के 27 प्रतिनिधि शामिल थे.
कार्यक्रम के दौरान, प्रतिनिधियों ने विभिन्न चर्चाओं और सम्मेलनों के लिए भारत की संसद, विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (VIF), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप (IIDL), फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) और सांस्कृतिक और शैक्षणिक महत्व के अन्य स्थानों का दौरा किया. यहां उन्होंने भारत के प्रमुख युवा मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत की.