हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 की सफलता के बाद अब हर किसी की नजरें आने वाले ओलंपिक पर टिकी हैं. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की कोशिश है.
ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है. ग्रुप के जिम्मे ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने की प्रक्रिया रहेगी. ऐसे में कोशिश रहेगी, ओलंपिक 2028, 2032 और आने वाले अन्य ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाए.
यह भी पढ़ें:Press Conference में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा बोले- 90 मीटर भाला फेंकना मेरा सपना
गौरतलब है, क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग लंबे वक्त से उठ रही है. भारत की ओर से भी बीसीसीआई कह चुका है, अगर ऐसा होता है तो भारत इसमें जरूर हिस्सा लेगा. अब जब टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म होने के बाद पेरिस ओलंपिक की तैयारियां शुरू हो गई हैं, तो भविष्य की ओर नजरें लगाई जा रही हैं.