दुबई :इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नॉटिंघम में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में आगे बढ़ गए हैं.
अतीत में शीर्ष पर काबिज रूट ने अपने समकक्ष विराट कोहली को बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पछाड़ दिया है, जब उनके 64 और 109 के प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन ने उन्हें 49 रेटिंग अंक अर्जित किए. वहीं बुमराह ने 110 के लिए नौ के मैच हॉल के साथ गेंदबाजों के लिए शीर्ष 10 में वापसी करने के लिए 10 स्थानों की छलांग लगाई है. सितंबर 2019 में करियर के उच्च तीसरे स्थान पर रहने वाले बुमराह अब नौवें स्थान पर हैं.
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (सातवें स्थान) और इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन (22 स्थान ऊपर 46वें) और भारत के शार्दुल ठाकुर (19 स्थान ऊपर 55वें स्थान पर) भी पुरुषों की नवीनतम रैंकिंग अपडेट में आगे बढ़े हैं.
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पहली पारी के अर्धशतक के साथ बल्लेबाजों में तीन पायदान की बढ़त के साथ 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 84 और 26 के स्कोर के साथ 56वें स्थान पर फिर से रैंकिंग में आ गए हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली चार स्थान आगे बढ़े हैं और वे 52वें स्थान पर हैं.