हैदराबाद:ICC की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है. विराट अब 717 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, केएल राहुल छठे स्थान पर बरकरार हैं.
बता दें, केएल राहुल के कुल 699 रेटिंग अंक हैं. टी-20 रैंकिंग में इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान 841 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. बाबर के 819, जबकि फिंच के 733 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें:'शास्त्री और कोहली हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान प्रमोटर'
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को टी-20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा पहुंचा है. डिकॉक टी-20 रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
डिकॉक ने श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में 153 की औसत से 153 रन बनाए थे. डिकॉक के हमवतन एडन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स भी शीर्ष 20 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द क्यों हुआ, कारण एक पूर्व क्रिकेटर ने बताया
श्रीलंकाई ओपनर कुशल परेरा की भी बल्लेबाजी रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. परेरा अब दस स्थान उठकर 39वें पायदान पर पहुंच गए हैं. चोट से उबरकर वापसी करने वाले परेरा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी-20 मैचों में कुल 69 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों टॉम लैथम और फिन एलन भी क्रमशः 44 वें और 66 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के मोहम्मद नईम और महमूदुल्लाह को भी तीन-तीन पायदान का फायदा हुआ है. नईम अब 24वें और महमूदुल्लाह 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें:कोलंबो टी20: द.अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज
टी-20 की गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान दो स्थान उठकर आठवें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, उनके हमवतन स्पिन गेंदबाज नसुम अहमद 25 स्थान के फायदे से 15वें पायदान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भी 93 स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप-60 में प्रवेश कर लिया है.
गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी पहले, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा दूसरे और अफगानी स्पिनर राशिद खान तीसरे नंबर पर कायम हैं.
यह भी पढ़ें:IPL की दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को हो सकती है
टी-20 में ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने पहला स्थान प्राप्त कर लिया. बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. शाकिब के हमवतन महमूदुल्लाह भी ऑलराउंडर सूची में संयुक्त रूप से 10वें नंबर पहुंच गए हैं.