दिल्ली

delhi

कटक स्थित एनआरआरआई के दो वैज्ञानिकों को मिला आईसीएआर पुरस्कार

By

Published : Jul 18, 2021, 1:48 PM IST

कटक स्थित एनआरआरआई के वैज्ञानिकों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

icar
icar

भुवनेश्वर (ओडिशा) : कटक स्थित राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई) के वैज्ञानिकों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आसीएआर) के दो पुरस्कार अपने नाम किए हैं.

कृषि मंत्रालय के तहत आने वाले आईसीएआर के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की.

राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक ए के नायक और उनकी टीम के सदस्यों को कृषि एवं संबद्ध विज्ञान, 2020 में उत्कृष्ट अंत:विषय टीम अनुसंधान के लिए नानाजी देशमुख पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पढ़ें :-मिला ईमानदारी का पुरस्कार, होमगार्ड से पदोन्नति देकर बनाया गया कांस्टेबल

आईसीएआर ने बताया कि इस पुरस्कार की शुरुआत अंत:विषय टीम अनुसंधान को पहचान देने और प्रोत्साहित करने के लिए की गई है. वहीं संस्थान के एक अन्य वैज्ञानिक उपेंद्र कुमार को प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कृषि इंजीनियरिंग श्रेणी में लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2020 से सम्मानित किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details