नई दिल्ली :इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर को सबमिट करना होगा. इस साल औरंगाबाद के राजन काबरा ने 800 में से 666 के स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. उनके बाद गुवाहाटी से निष्ठा बोथरा और कुणाल कमल हरद्वानी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
पढ़ें: सीए परीक्षा के ऑप्ट-आउट छात्र नहीं खोएंगे मौका: ICAI
इस साल, 10717 (13.30 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने ग्रुप 1 परीक्षा पास की है. वहीं, 7943 (12.45 प्रतिशत) और 1337 (5.46 प्रतिशत) ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों ही परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. बता दें कि ICAI ने पहले ही मई सत्र के लिए 15 जुलाई को सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीए फाइनल रिजल्ट 2022 के साथ आईसीएआई ने सीए फाइनल टॉपर्स की लिस्ट और दोनों ग्रुप- 1 और 2 के लिए उनके पास प्रतिशत की भी घोषणा की है. सीए फाइनल में मुंबई के अनिल शाह ने AIR-1 के साथ टॉप किया है.
ऐसे देखें रिजल्ट