नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और पुलिस बलों के गौरवशाली खेल इतिहास की सराहना की और खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा की भावना को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया. वह यहां नई दिल्ली में 23वीं अखिल भारतीय पुलिस लॉन टेनिस चैंपियनशिप-2022 के दौरान संबोधित कर रहे थे. डॉ. सिंह ने चैंपियनशिप के विजेताओं को बधाई दी और आयोजन के लिए सीआरपीएफ की सराहना की. उन्होंने 23वीं अखिल भारतीय लॉन टेनिस चैम्पियनशिप-2022 के विजेताओं को ट्राफी भेंट कर विजेताओं का अभिनंदन भी किया.
पढ़ें: वाराणसी में काशी-तमिल समागम का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आईबी के विशेष निदेशक ने सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजॉय लाल थाउसेन को अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड का झंडा भी सौंपा. चैंपियनशिप में सभी सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों के 125 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सीआरपीएफ की टीम विजेता रही और आईटीबीपी उपविजेता रही. 1996 से इस चैंपियनशिप में नियमित प्रतिभागी के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए, सीआरपीएफ प्रमुख डॉ. थौसेन ने चैंपियनशिप के विजेताओं को बधाई दी.
पढ़ें: इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती: सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने चैंपियनशिप के आयोजन में सहयोग देने के लिए अखिल भारतीय टेनिस संघ के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और दिल्ली लॉन टेनिस संघ और अखिल भारतीय टेनिस संघ को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. अनीश दयाल सिंह, डीजी आईटीबीपी, रश्मि शुक्ला, एडीजी (मुख्यालय) सीआरपीएफ, संजीव रंजन ओझा, एडीजी प्रशिक्षण सीआरपीएफ और सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रतिष्ठित स्टेडियम में समारोह के साक्षी बने.