जयपुर:राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का आज ग्रैंड रिसेप्शन (Dabi Pradeep Gawande Grand Couple reception ) जयपुर के लग्जरी पांच सितारा होटल में होगा. रिसेप्शन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वर वधू पक्ष के खास मेहमान भी होटल पहुंच चुके हैं. शाम को होने वाले इस आशीर्वाद समारोह में प्रदेश की ब्यूरोक्रेट्स के साथ अन्य राज्यों के आईएएस ,आईपीएस और आईआरएस अधिकारी भी शामिल होंगे. राजनीतिक हस्तियों के भी शामिल होने की चर्चा है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंच सकते हैं.
20 अप्रैल को हुई थी शादी: सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहीं आईएएस टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप गवांडे (Tina Dabi On Social Media) की शादी 20 अप्रैल को परिवार वालों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई थी. रीति रिवाज कौन से अपनाए जाएंगे इसे लेकर कयासबाजी भी खूब हुई. लेकिन अब तक सस्पेंस बरकरार है. शादी कहां पर और किस रीति रिवाज से हुई इसको लेकर पूरी गोपनीयता बरती गई है.
कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल: मेहमान कौन होंगे, फिलहाल इसे लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है. ग्रैंड कपल रिसेप्शन कार्ड में वैन्यू जयपुर का होटल हॉलिडे इन बताया गया है. इस आशीर्वाद समारोह के लिए मेहमानों की एक बड़ी सूची तैयार की गई है. लिस्ट में नौकरशाह और राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं. सीएम गहलोत के अलावा इस शानदार रिसेप्शन में कुछ केन्द्रीय मंत्रियों के भी शिरकत करने की जानकारी मिली है.
90 होटल रूम बुक: गवांडे कपल ने दूसरे राज्यों से आए अपने मेहमानों का भी खास ख्याल रखा है. जानकारों की माने तो शादी में आने वाले मेहमानों के लिए इसी होटल में 70 रूम बुक किए गए हैं. इसके अलावा दो अन्य होटलों में भी 10-10 कमरे बुक किए हैं. माना जा रहा है कि शादी में अन्य राज्यों के आईएएस आईपीएस और आईआरएस शामिल होंगे.