बक्सर: साउथ के फिल्मों का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है. साउथ मूवी के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया है. फिल्म के जबरदस्त डॉयलॉग और डांस स्टेप पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी विडियो बनाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर में एक नवजात का उसके पिता ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग पर वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला जो जमकर वायरल हो गया. जिसे आईएएस अफसर अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 'ये तो पक्का कभी झुकेगा नहीं..'
आईएएस अधिकारी ने शेयर किया नवजात बच्ची का 'पुष्पा' स्टाइल वीडियो बक्सर में नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वाला वीडियो वायरल: बता दें कि, बिहार के बक्सर में एक नवजात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवजात का स्टाइल 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' की तरह है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवजात के पिता ने जन्म के बाद बनाया था. बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.
IAS अवनीश शरण ने वीडियो को किया शेयर:वहीं, नवजात के बड़े पिता गुलशन तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को भाई रमन तिवारी को बक्सर में बेटी पैदा हुई थी. उसके पैदा होने के बाद ही रमन ने ऐसे ही एक वीडियो बनाया था. यह मात्र एक संयोग था कि उसका स्टाइल 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग वाले स्टाइल से मिल रहा था, जिसे लेकर उसके पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो को IAS अवनीश शरण ने भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-'पुष्पा-2' की शूटिंग शुरू!, जानें कब रिलीज होगा अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा पार्ट
लोगों की जुबान पर 'पुष्पा' : तेलुगु फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' का शोर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरे देश में अल्लू अर्जुन का रुतबा अभी तक बरकरार है. फिल्म को रिलीज हुए 4 महीने से ज्यादा हो गए हैं. फिल्म की कहानी, सॉन्ग और इसके डायलॉग लोगों की जुबां पर रट चुके हैं. चारों ओर अल्लू अर्जुन के सुपरहिट सॉन्ग 'श्रीवल्ली' और डायलॉग 'पुष्पा...मैं झुकेगा नहीं' के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.