इंदौर :मध्य प्रदेश के विवादित IAS अफसर (Disputed IAS officer of Madhya Pradesh) संतोष वर्मा (Santosh Verma) गिरफ्तार करने के बाद इंदौर के एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से IAS संतोष वर्मा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इससे पहले कोर्ट में आरोपी पक्ष के वकील और सरकारी वकील के बीच कई तरह के तर्क-वितर्क हुए, लेकिन आखिरकार कोर्ट ने IAS अफसर को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया.
इस मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है, जल्द इस मामले में अन्य गिरफ्तारी भी होने की उम्मीद है. उन पर जज के फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर प्रमोशन लेने का आरोप है. इससे पहले भी एक महिला को शादी का झांसा देकर ज्यादती करने के मामले में वो सुर्खियों में रहे हैं.
दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर पदोन्नति लेने के मामले में एमजी रोड पुलिस ने IAS संतोष वर्मा को देर रात गिरफ्तार किया था. IAS अफसर को करीब चार बजे इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान उनके वकील ने कई तरह के तर्क देकर जमानत की कोशिश की लेकिन आखिरकार कोर्ट ने आईएएस संतोष वर्मा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
देर रात किया गया था गिरफ्तार
देर रात गिरफ्तारी के बाद आईएएस को कोर्ट में पेश करने से पहले सीएसपी हरीष मोटवानी ने पूछताछ की. इस दौरान IAS ने कई तरह के खुलासे पुलिस के सामने किए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि दो दिन की रिमांड में IAS कई तरह के खुलासे कर सकते हैं. इसके बाद इस मामले में IAS का साथ देने वालों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है.
आरोप है कि संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (Departmental Promotion Committee-DPC) के लिए स्पेशल जज (CBI और Vyapam) विजेंद्र रावत (Vijender Rawat) और वकील एनके जैन (Advocate NK Jain) के फर्जी साइन कर रिपोर्ट बनाई थी. पूछताछ के दौरान इन्हीं दोनों का नाम लेकर वर्मा ने बचने का प्रयास किया, लेकिन देर रात हुई सख्ती से टूट गए. IAS अफसर संतोष वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration Department) भोपाल में तैनात थे.
IAS वर्मा के खिलाफ 27 जून को एमजी रोड पुलिस ने न्यायाधीश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था. अफसरों ने वल्लभ भवन (भोपाल) से अनुमति ली और शनिवार रात करीब 12 बजे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कोर्ट की ओर से ही 27 जून को एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस को गुमराह कर रहे हैं IAS वर्मा
बताया जा रहा है कि IAS संतोष वर्मा से पूछताछ करना पुलिस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है. IAS पुलिस को गुमराह करने के लिए बार-बार अपने बयान बदल रहा है. हालांकि, पुलिस ने वह कोर्ट के नाम पर तैयार किया गया फर्जी दस्तावेज IAS के पास से बरामद कर लिया है. ऐसे में पुलिस जल्द फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तक पहुंच सकती है.
कोर्ट से जुड़े अधिकारियों पर शक
इस मामले में IAS ने पुलिस को बताया कि उसने IAS अवॉर्ड के लिए सिर्फ फैसले की नकल निकलवाई थी, जबकि पुलिस का मानना है कि इस मामले में न्यायालय से जुड़े कुछ लोगों ने IAS की मदद की है. ऐसे में पुलिस संतोष वर्मा से उन नामों को उगलवाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने उसकी मदद की है.