दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : किराए की बाइक से दफ्तर पहुंचे IAS पृथ्वीराज सांखला, सादगी के कायल हुए लोग

IAS Prithviraj Sankhala, राजस्थान में एक आईएएस अफसर की जमकर चर्चा हो रही है. बुधवार को जब इस अधिकारी ने उबर बाइक टैक्सी से दफ्तर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग इनकी सादगी के कायल हो गए.

Dr Prithviraj Sankhala
उबर बाइक से दफ्तर पहुंचे आईएएस पृथ्वीराज सांखला

By

Published : Aug 16, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 11:00 PM IST

दफ्तर उबर बाइक से पहुंचा यह IAS, सादगी के कायल हुए लोग

जयपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और उनका रुतबा सभी जानते हैं. एक आईएएस का तमगा लगने के बाद लोगों की जीवन शैली में भी बदलाव आ जाते हैं. अफसर के साथ गाड़ी का होना भी ऐसे में लाजमी है, लेकिन राजस्थान में बुधवार को एक आईएएस अफसर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी चर्चा अब चारों ओर हो रही है.

हम बात कर रहे हैं कृषि और हॉर्टिकल्चर महकमे के सचिव और सीनियर आईएएस डॉक्टर पृथ्वीराज सांखला की, जो बुधवार को उबर बाइक टैक्सी के जरिए दफ्तर पहुंचे थे. यह सब इसलिए किया गया, ताकि वक्त पर ऑफिस पहुंच जाएं. मालवीय नगर से लेकर सचिवालय के नजदीक ऑफिस तक आने के लिए उन्हें कार से आने पर, बाइक की अपेक्षा दोगुना समय लगता. ऐसे में उन्होंने बाइक टैक्सी को चुना. आईएएस अफसर के बाइक पर दफ्तर पहुंचने की चर्चा भी महकमे में दिन भर रही.

पढे़ं :राजस्थान की IAS डॉ. अपराजिता सिंह ने प्रशिक्षु IPS संग सादगी से रचाई शादी

कोरोना के दौर में लगवाई थी ट्रायल वैक्सीन : डॉ. पृथ्वीराज अपनी लाइफ स्टाइल से जुड़े वीडियो अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करते हैं. कभी वह साइकिलिंग के जरिए प्रदूषण रोकने और फिट रहने का संदेश देते हैं, तो कभी जिम जाकर सेहत के लिए व्यायाम को जरूरी बताते हैं. एक वक्त था जब कोरोना जैसी महामारी को लेकर पूरी दुनिया में अनिश्चितता थी, तब उन्होंने आगे आकर देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए सहमति दी थी. उन्होंने मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के साथ खुद भी टीका लगवाया था.

कोरोना के दौर में लगवाई थी ट्रायल वैक्सीन

खाना बनाने के शौकीन भी हैं डॉक्टर पृथ्वीराज : डॉ. पृथ्वीराज अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाना पकाने की वीडियो भी अपलोड करते रहते हैं. कभी उन्होंने देसी अंदाज में मंगोड़ी बनाना सिखाया है, तो कभी लकड़ी के ओवन पर पिज्जा तैयार करते हुए भी वह नजर आए हैं. वे अक्सर कुकिंग से जुड़े वीडियो भी साझा करते हुए देखे जा सकते हैं. एक आईएएस के अतरंगी अंदाज को देखकर उन्हें पसंद करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Aug 16, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details