प्रतापगढ़ : उधार के पैसे मांगने पर समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव राकेश शुक्ल के भाई अश्वनी शुक्ला पर लाठी से हमला कर दिया गया. घटना हरिकेश गांव की है. सिर में गंभीर चोट होने पर परिजन उन्हें रायबरेली से राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.
बताया जा रहा है कि उधार के पैसे मांगने पर गांव के युवक ने सोमवार की सुबह उन पर लाठी से हमला कर दिया. देर शाम इलाज के दौरान केजीएमयू के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बहरहाल, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई राकेश शुक्ल आईएएस अधिकारी हैं.