रांचीःईडी ने झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन पूछताछ के बाद ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस अफसर पर कार्रवाई की है. इससे पहले दूसरे दिन आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ईडी दफ्तर पहुंचीं थीं. मेडिकल कराने के बाद पूजा सिंघल को ईडी कोर्ट ले जाया गया. यहां से कोर्ट ने आईएएस पूजा सिंघल को पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया. इधर झारखंड सरकार ने भी आईएएस पूजा सिंघल पर कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें-पूजा सिंघल छापेमारी से गिरफ्तारी तक, जानिए पल-पल की जानकारी
आईएएस पूजा सिंघल बुधवार सुबह 10:30 बजे अकेले ही ईडी दफ्तर पहुंचीं थी. इससे पहले मंगलवार को पूजा सिंघल से ईडी के अधिकारियों ने 9 घंटे तक पूछताछ की थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि आज भी पूछताछ लंबी चलेगी. वहीं दूसरी तरफ ईडी की रिमांड पर आए सीए सुमन से भी पूछताछ जारी थी. इस बीच ईडी ने पूछताछ के बाद आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया. झारखंड की खान सचिव को पुराने मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है.
अब तक आरोपों से इंकार करती रहीं है पूजाःमंगलवार को पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल ने मनरेगा घोटाले में अपनी संलिप्तता से सीधे सीधे इंकार कर दिया था. पूजा सिंघल ने ईडी के अफसरों को बताया था कि उन्होंने कभी रामविनोद सिन्हा या किसी दूसरे अधिकारियों से पैसे नहीं लिए. पूजा सिंघल के अनुसार मनरेगा मामले में उनके खिलाफ प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी को विभागीय जांच पदाधिकारी बनाया गया था. लंबे समय तक चले जांच के दौरान उनसे पक्ष भी पूछा गया था, तब एक एक विषय पर उन्होंने जांच कमेटी को जवाब दिया था. उनके जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें विभागीय जांच में तत्कालीन सरकार ने क्लीनचिट दी थी. हालांकि ईडी अभी जांच कर रही है कि आखिरकार किन वजहों से पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी गई थी, जबकि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत थे.