अजमेर.हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन किया. साथ ही पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की. कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई हरियाणा में आदमपुर से भाजपा के विधायक हैं. भव्य की शादी आईएएस परी बिश्नोई से बीते 22 दिसंबर को उदयपुर में हुई थी. भव्य बिश्नोई का पूरा परिवार रविवार को वधू पक्ष की ओर से पुष्कर में आयोजित रिसेप्शन में शिरकत करने के लिए पहुंचा. भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई शादी के बाद पहली बार पुष्कर आए. नविवाहित जोड़े के साथ उनके माता-पिता, रिश्तेदार और दोस्त भी पुष्कर पहुंचे.
दरअसल, रविवार को भव्य और परी की शादी का रिसेप्शन है. वधू पक्ष की ओर से यह रिसेप्शन होकरा में एक बड़े होटल में दिया जा रहा है. वर पक्ष से पिता कुलदीप बिश्नोई और माता रेणुका बिश्नोई के अलावा रिश्तेदार और दोस्त मोतीसर स्थित एक होटल में ठहरे हैं. वर पक्ष के सभी लोगों ने पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए. साथ ही पुष्कर के पवित्र सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई सेंड आर्ट देखने पंहुचे, जहां भव्य और परी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया. वहीं, दोनों के स्वागत में बनाई गई सेंड आर्ट को देख नवविवाहित जोड़ा गदगद नजर आया.