अयोध्याः उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में तैनात युवा आईएएस अफसर प्रशांत नागर की शादी मिसाल बनी है. इस अफसर ने सिर्फ 101 रुपये शगुन लेकर दिल्ली की रहने वाली डॉ. मनीषा भंडारी से शादी की. इतना ही नहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इनकी शादी में सिर्फ 11 बाराती शामिल हुए. पूरे नियम-कानून का पालन करते हुए शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. बता दें, प्रशांत नागर अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.
आईएएस अफसर प्रशांत नागर के पिता रणजीत नागर ने बताया कि वह शुरू से ही दहेज प्रथा के खिलाफ हैं. इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी बिना दहेज दिए की थी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि शादी समारोह के नाम पर फिजूलखर्ची करने और सबको अपनी हैसियत दिखाने से कुछ नहीं मिलता. बल्कि अगर हम किसी गरीब बेसहारा बेटी का सहारा बन जाएं तो यही पैसे का सही उपयोग है. इसलिए हमारे परिवार में फिजूलखर्ची नहीं की जाती.
इसे भी पढ़ें-कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद पूरा परिवार हुआ बेहोश