पलामूः आईएएस अधिकारी ए दोड्डे ने एक अनूठी मिसाल कायम किया है. ए दोड्डे पलामू डीसी के पद पर तैनात थे, उनका तबादला दुमका हो गया है. आईएएस अधिकारी शशि रंजन को पलामू डीसी बनाया गया है. शुक्रवार को आईएएस अधिकारी शशि रंजन ने पलामू डीसी के पद पर योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें- PM Modi In US : पहले गाया 'जन गण मन' फिर पीएम मोदी के पैर छूकर इस अमेरिकन सिंगर ने लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो
इस दौरान उन्होंने आईएएस अधिकारी ए दोड्डे से पदभार ग्रहण किया. पदभार देने के बाद ए दोड्डे ने अपने अधीनस्थ अनुसेवक और कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान ए दोड्डे ने अपने कार्यालय में तैनात अनुसेवक नंदलाल के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी अनुसेवक के पद पर नौकरी करते थे, नंदलाल उनके पिता की उम्र के हैं और तैनाती के दौरान उन्होंने उनकी काफी सेवा की है. ए दोड्डे ने अपने कार्यालय में तैनात तीनों अनुसेवकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इससे पहले आईएएस अधिकारी ए दोड्डे, शशि रंजन और पलामू डीडीसी रवि आनंद एक साथ कार्यालय में पहुंचे. कार्यालय में जरूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद शशि रंजन ने पलामू डीसी के पद पर योगदान दिया. शशि रंजन इससे पहले खूंटी डीसी के पद पर तैनात थे. पलामू के पूर्व डीसी ए दोड्डे ने कहा कि पलामू में तैनाती के दौरान कई अनुभव उन्हें प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में प्रशासनिक टीम काफी बेहतर है और विकास के लिए अच्छा कर रही है. पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, जिले के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास करुंगा. इस दौरान जिला में तैनात सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.