दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएएस दीपक रावत को फेसबुक की ब्लू टिक, फिर भी परेशान - facebook official celebrity

उत्तराखंड के तेजतर्रार आईएएस दीपक रावत को फेसबुक ने ऑफिशियल सेलिब्रेटी से नवाजा है. दीपक रावत इस बात पर खुशी तो जताते हैं कि लेकिन इससे एक परेशानी भी बताते हैं. जानिए, क्या है पूरी बात...

facebook celeb
facebook celeb

By

Published : Dec 6, 2020, 9:57 PM IST

देहरादून : हरिद्वार के जिलाधिकारी रहते हुए हो या कुंभ मेले का चार्ज लेकर खबरों में बने रहना आईएएस दीपक रावत से बेहतर कौन जानता है. 14 साल की सर्विस के बाद दीपक रावत को फेसबुक ने सेलिब्रेटी ब्लू टिक दे दिया है.

फेसबुक ने दीपक रावत को तमाम पोस्ट वीडियो के आधार पर ये पुरस्कार दिया है. हालांकि, दीपक रावत ने इस बात पर खुशी तो जताई है, लेकिन इससे अपनी परेशानी का भी जिक्र किया.

फेसबुक पर ऑफिशियल सेलिब्रेटी बनने के बाद अचानक से आईएएस दीपक रावत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई है. दीपक रावत वैसे फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्टिव रहते हैं. उनके पोस्ट वीडियो लाखों लोग देखते हैं और उसे पसंद भी करते हैं. उनकी बेबाकी और कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा के लोग कायल हैं.

पढ़ें :-हिमाचल: महिला आईएएस अफसर को मंदिर में हवन करने से रोका, जानिए वजह

दीपक रावत का कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि जनता के प्यार की वजह से उन्हें फेसबुक ने इस काबिल समझा. लेकिन वह इस बात से बेहद परेशान हैं कि उनके नाम से लगभग 13 अकाउंट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं, जो फेक अकाउंट हैं. जिन्हें बंद करना या करवाना बेहद जरूरी है.

प्रदेश के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में सिर्फ दो अधिकारियों को फेसबुक ने ऑफिशियल सेलिब्रेटी से नवाजा है. इसमें दीपक रावत के अलावा डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details