नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से जीवनदायी ऑक्सीजन, प्लाज्मा आदि की कमी हो गई. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने उपकरण दान कर दिए हैं तो कुछ मरीजों को कोविड के इलाज के लिए अस्पताल और बिस्तर खोजने में मदद कर रहे हैं. इनमें से आईएएस व अभिनेता दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह एक हैं. जिन्होंने कोविड मामलों को देखते हुए जरूरतमंद मरीज को परेशानी मुक्त प्लाज्मा प्रदान करने के लिए 'यूनाइटेड बाय ब्लड' नामक एक पोर्टल लॉन्च किया. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने गुरुवार को 'ऑक्सीटैक्सी' पोर्टल लॉन्च किया. इसके जरिए दिल्ली-एनसीआर में में ऑक्सीजन की मुफ्त होम डिलीवरी प्रदान करेंगे.
ईटीवी भारत के साथ एक साक्षात्कार में सिंह ने कहा, 'इन दिनों हमारे पास प्लाज्मा दान से संबंधित काफी सूचनाएं हैं जिसमें लोगों को प्लाज्मा, प्लाज्मा दाताओं की सख्त जरुरत है लेकिन वे उन्हें खोज पाने में असमर्थ हैं. इसी वजह से हमने यूनाइटेड बाय ब्लड नाम से पोर्टल शुरू किया. इसके जरिए दाताओं का प्राप्तकर्ताओं से सीधा संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यदि दाता किसी विशेष स्थान पर उपलब्ध है, तो स्वयंसेवक वहां जाकर प्लाज्मा लाकर प्राप्तकर्ता को मुहैया कराते है, यह सेवा मुफ्त होती है.
पढ़ें -सरकार ने राज्यों से बैंक, बीमा कर्मचारियों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगाने को कहा
उन्होंने कहा कि हम दाताओं की संख्या के बारे में जानकारी प्रदर्शित नहीं करते हैं लेकिन आवश्यकतानुसार मिलान करने के बाद संपर्क साझा करते हैं. उन्होंने बताया कि पोर्टल की खासियत यह है कि यह प्राप्तकर्ता को सीधे दाताओं से संपर्क करने, बातचीत करने की सुविधा मिलती है जिससे वह अपने समय और सुविधा के आधार पर प्राप्तकर्ता से अस्पताल आदि में दाता से मिल सकता है.
अभिषेक ने ईटीवी भारत को बताया कि इस पोर्टल से दाता भी सक्रिय रूप से प्लाज्मा प्राप्तकर्ताओं से बात कर सकते हैं, जो अन्य किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. यदि कोई व्यक्ति प्लाज्मा दान करना चाहता है तो वह रोगी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहेगा, इसलिए हम उस तरह की संतुष्टि प्रदान करने पर काम कर रहे हैं.