छपरा: बिहार के सारण डीएम ने आते ही अपने आदेशों से विभागों में खलबली मचा दी है. सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने अन्य कार्यालयों में लोगों को इस बात की हिदायत दी है कि वो फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आएं. जींस और टीशर्ट पहनकर दफ्तर न आएं. इसके पीछे जिला प्रशासन का तर्क है कि कर्मचारी लगे की इस ऑफिस का कर्मचारी है शालीन ड्रेस पहने और आई कार्ड पहना हुआ ताकि पता चल सके कि जो शख्स दिख रहा है वो उसी दफ्तर का कर्मी है.
Chapra DM on Jeans: बिहार के DM को सर्कुलर जारी कर क्यों कहना पड़ा- 'शालीन कपड़ों में कर्मचारी ऑफिस आएं' - Chapra News
बिहार में सारण जिलाधिकारी अमन समीर के एक आदेश के बाद सरकारी दफ्तरों में खलबली मची हुई है. जींस और टीशर्ट की जगह सामान्य और शालीन कपड़े पहनकर आने का सर्कुलर जारी भी किया जा चुका है.
''ऐसा लगना चाहिए कि वो अस्पताल का कर्मचारी है, उसको जो आई कार्ड दिया गया है वो उसे पहने हुए होना चाहिए. जीन्स के संबंध में ये है कि कपड़े शालीन पहने हुए होना चाहिए. लगे कि वो मरीज नहीं बल्कि अस्पताल का एक कर्मचारी है.''- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण
कर्मियों के लिए सर्कुलर जारी: गौरतलब है कि सारण के नए जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सारण कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी जींस, टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आए और शालीन ड्रेस ही कर्मचारी पहनें. इसको लेकर जिलाधिकारी का रवैया काफी सख्त है. उन्होंने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को इस मामले में सख्त निर्देश दिया है.
कार्यालयों का दौरा कर रहे डीएम: जिलाधिकारी अमन समीर इन दिनों जिले के सभी कार्यालय, सदर अस्पताल और अन्य जगहों पर लगातार दौरे कर रहे हैं. कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इस कार्य में उन्हें जो भी कमियां दिखाई पड़ रही हैं, इसके लेकर वे अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. अधिकारियों को शो कॉज नोटिस भी जारी कर रहे हैं. बता दें कि अमन समीर पहले बक्सर में जिलाधिकारी थे. वहां से उनका ट्रांसफर छपरा हुआ है. आईएएस अमन समीर बिहार के काफी सख्त और तेज तर्रार अफसरों में से एक हैं.