लखनऊ :भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी रहे 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक सिंह ने हाल ही में नौकरी छोड़कर फिल्म लाइन की ओर रुख किया है. जौनपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह IAS अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं. लगातार अपने कार्यों से चर्चा में रहने वाले अभिषेक सिंह अब मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी (actress Sunny Leone) के साथ नजर आए हैं. मुंबई के एक इवेंट में अभिषेक सिंह सनी लियोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि निकट भविष्य में अभिषेक सिंह किसी बड़ी फिल्म से जुड़े हुए नजर आएंगे. इसके अलावा उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वह जौनपुर से राजनीतिक कदम भी उठा सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में भी हैं.
अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और गुजरात चुनाव के दौरान वह पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किए गए थे. तब उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे पर्यवेक्षक का काम वापस ले लिया था. गुजरात चुनाव के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी. जिसकी वजह से उनको जून में निलंबित किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने दोबारा पदभार ग्रहण करने में हीलाहवाली की. इसके बाद में आखिरकार अभिषेक सिंह ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया और यह इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है. इसके बाद वह अपने करियर यानी कि बॉलीवुड की ओर अग्रसर हैं. आखिरकार अब वह खुलकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गए हैं और सनी लियोन के साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है.