जोधपुर:पोकरण के निकट चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में तीन साल बाद (Vayu Shakti 2022) भारतीय वायुसेना अपना जौहर वायु शक्ति 2022 में 7 मार्च को दिखाएगी. इसके लिए शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई, जिसमें मिनिट-टू-मिनिट वायु योद्धाओं ने अपना कौशल दिखाया. सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे देखने चांधन पहुंचेंगे. पीएम मोदी मोदी पहली बार (PM Narendra Modi will reach Pokaran on 7th March) इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना अध्यक्ष सहित बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे. पहले यह प्रदर्शन शाम को होने वाला था, लेकिन अब यह दिन में ही होगा. 7 मार्च को सुबह शुरू होगा और दोपहर 1:00 बजे तक खत्म हो जाएगा.
Vayu Shakti 2022 : फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न, अब 7 मार्च को 'वायु योद्धा' दिखाएंगे दमखम... - PM Narendra Modi will reach Pokaran on 7th March
वायु शक्ति 2022 (Vayu Shakti 2022) का फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को संपन्न हो गया. अब 7 मार्च को वायु योद्धा (Air Show by Indian Air Force in Pokaran) अपना दमखम दिखाएंगे. यह पूरा कार्यक्रम अब दिन में ही होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.
पढ़ें : Gandhinagar Defence Expo 2022 स्थगित किया गया
इसमें पश्चिमी सीमा पर स्थित जोधपुर सहित (Airforce war exercise program Operation Vayushakti) पांच बड़े एयरबेस से फाइटर जेट व अन्य विमान अभ्यास में जुटे. दो घंटे से ज्यादा समय तक आयोजित होने वाले इस इवेंट के दौरान एयरफोर्स अपनी पूरी ताकत की नुमाइश करने जा रही है. पीएम मोदी यहां से (PM Modi Rajasthan Visit) देश को संबोधित भी कर सकते हैं. इस बार खासतौर से फाइटर जेट राफेल, हेवी हेलीकॉप्टर चिनूक व अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे जमीन से लेकर हवा में अटैक करेंगे. इसके अलावा अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई सहित 140 विमान शामिल होंगे.