चामराजनगर:कर्नाटक के चामराजनगर जिले भोगपुरा गांव के पास एक खेत में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार दो पायलट पैराशूट का उपयोग करके सफलतापूर्वक बाहर निकल गए. मिली जानकारी के मताबिक दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. हादसे के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.
इस विमान दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एयरपोर्स के अधिकारी ने बताया कि विमान दुर्घटना के कारणों की पता लताने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एनएआई के मुताबिक एयरफोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
प्रशिक्षण विमान की आपातकालीन लैंडिंग :30 मई को उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के कारण कर्नाटक में एक दो सीटर प्रशिक्षण विमान को बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. विमान में सवार दोनों पायलटों को हल्की चोटें भी आई थीं. उन्हें इलाज के लिए वायु सेना अस्पताल ले जाया गया था.