दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर के डल झील पर 26 सितंबर को एयर शो आयोजित करेगी वायुसेना - डल झील पर एयर शो का आयोजन

भारतीय वायुसेना कश्मीर के युवाओं को सेना में शामिल होने को प्रेरित करने और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 26 सितंबर को प्रसिद्ध डल झील पर एक एयर शो आयोजित करेगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

IAF
IAF

By

Published : Sep 18, 2021, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : आगामी 26 सितंबर को भारतीय वायुसेना डल झील पर एयर शो का आयोजन करेगी. अधिकारियों ने बताया कि एयरशो में 3,000 से अधिक स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र भी शामिल होंगे.

कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोल ने कहा कि एयर शो का मुख्य उद्देश्य घाटी के युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है.

पोल ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो में छात्रों की भागीदारी के संबंध में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी. शो की थीम अपने सपनों को पंख देना है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायुसेना के विमान के प्रभावशाली युद्धाभ्यास को देखने के लिए 3000 से अधिक कॉलेज और स्कूली छात्रों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है, जो उन्हें भारतीय वायुसेना और विमानन क्षेत्र में करियर के बारे में सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा.

यह भी पढ़ें-PM मोदी के तोहफों की नीलामी, नीरज चोपड़ा के भाला की बोली पहुंची 10 करोड़ रुपए

उन्होंने कहा कि यह शो छात्रों में अपने सपनों को पंख देने का जुनून भी विकसित करेगा. छात्रों के साथ-साथ 700 शिक्षक भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि पोल ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को एनसीसी कैडेटों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में स्टॉल लगाए जाएंगे और छात्रों को भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों, बल में रोजगार के अवसरों, भर्ती नियमों और पात्रता मानदंडों से परिचित कराया जाएगा.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details