नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने हाल ही में ब्रह्मोस मिसाइल के सतह से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सटीक-स्ट्राइक लॉन्च किया, जिसने सभी मिशन मापदंडों को पूरा करते हुए 'बुल्स आई' को मार गिराया. यह परीक्षण पूर्वी समुद्री तट द्वीपसमूह के पास किया गया. ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय वायु सेना को समुद्र या जमीन पर किसी भी लक्ष्य पर दिन या रात और सभी मौसम की स्थिति में सटीक सटीकता के साथ बड़ी स्टैंड-ऑफ रेंज से हमला करने की बहुप्रतीक्षित क्षमता प्रदान करती है.
भारतीय वायु सेना ने अब सतह से सतह पर मार करने वाली अपनी ब्रहोस मिसाइल की रेंज को 450 किलोमीटर तक कर दिया है. इससे चीन के अलावा पाकिस्तान के कई शहर इसकी रेंज में होंगे. इस मिसाइल की लंबाई 28 फीट होने के साथ ही इसका वजन 3 हजार किलोग्राम तक है. इतना ही नहीं इस मिसाइल में 200 किलो तक परमाणु हथियार को भी लगाया जा सकता है.