दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAF Station Jammu reviews Airfield Security : एयरफील्ड और एयरोस्पेस सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन - IAF Station Jammu reviews Airfield Security

जम्मू वायुसेना स्टेशन में वायुसेना और सिविल अफसरों की बैठक में सुरक्षित विमान संचालन के लिए कचरा डंपिंग सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Brainstorming on airfield and aerospace security
एयरफील्ड और एयरोस्पेस सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन

By

Published : Feb 4, 2023, 3:42 PM IST

जम्मू :जम्मू एयरफील्ड सुरक्षा समीक्षा बैठक में जम्मू में सुरक्षित विमान संचालन के लिए एयरफील्ड सुरक्षा और एयरोस्पेस सुरक्षा से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. जम्मू वायुसेना स्टेशन में आयोजित इस बैठक में नागरिक एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ आसपास क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया. एयर कमोडोर जीएस भुल्लर की अध्यक्षता में हुई बैठक में एओसी एयरफोर्स स्टेशन जम्मू के साथ-साथ एएआई और सिविल एजेंसियों के अफसरों ने भाग लिया.

इस अवसर पर एओसी ने किसी भी अप्रिय घटना, संदिग्ध गतिविधियों या ड्रोन देखे जाने पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने हितधारकों से ऐसी किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने का अनुरोध किया.बैठक में हवाई क्षेत्र के आसपास एक सुरक्षित उड़ान वातावरण बनाए रखने के महत्वपूर्ण मुद्दे को भी सामने लाया गया. इस दौरान जम्मू हवाई अड्डे के आसपास बड़े पैमाने पर कचरा डंपिंग पर गहरी चिंता जताई गई. साथ ही कहा गया कि कचरे की वजह से पक्षियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं जिससे संभावित विमान दुर्घटना का कारण बन सकता है.

बैठक में सभी ग्राम प्रधानों और नागरिक एजेंसियों से हवाई क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में खुले डंपिंग की सक्रिय रूप से रिपोर्ट करने और जम्मू में सुरक्षित उड़ान वातावरण के लिए बेहतर अपशिष्ट पृथक्करण और निपटान के लिए अपने क्षेत्रों में नागरिकों को शिक्षित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया. बैठक के दौरान जम्मू हवाई क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कचरा निपटान जारी रखने वाले महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी नागरिक एजेंसियों से अनुरोध के किया गया. साथ ही कहा गया कि ऐसे लापरवाह कचरा डंपिंग पर तुरंत कार्रवाई करें जो सुरक्षित विमान संचालन को खतरे में डालते हैं.

ये भी पढ़ें -Narwal blast case : नरवाल धमाके में परफ्यूम आईईडी का किया गया प्रयोग: डीजीपी दिलबाग सिंह

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details