दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LAC पर उकसा रहा चीन, भारत दे रहा कड़ा जवाब : वायु सेना प्रमुख - भारतीय वायुसेना

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari ) ने कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) भारत को उकसा रही है. लेकिन जब भी उनके लड़ाकू विमान एलएसी के बहुत करीब आते हैं तो उनको कड़ा जवाब दिया जाता है. वहीं, एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायु सेना उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) और हल्के लड़ाकू विमान को शामिल करना चाह रही है.

Air Chief Marshal VR Chaudhari
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी

By

Published : Jul 17, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 9:04 PM IST

नई दिल्ली : एक तरफ तो चीन भारत से साथ वार्ता कर रहा है, वहीं वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर उसकी उकसावे वाली हरकतें भी कम नहीं हो रही है. इस बातचीत से कुछ दिन पहले खबर आई कि चीनी सेना का लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर बहुत करीब से गुजरा. उसने कुछ देर के लिए फ्रिक्शन प्वाइंट पर उड़ान भरी. हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का पता चलने के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना भी सक्रिय हो गई. चीन की किसी भी ऐसी साजिश का भारतीय सेना कड़ा जवाब दे रही है.

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रविवार को कहा कि जब भी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) के लड़ाकू जेट सीमा के बहुत करीब आते हैं, स्थिति से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना तुरंत अपने लड़ाकू विमानों से जवाब देती है. एक विशेष साक्षात्कार में भारतीय वायु सेना प्रमुख का बयान ऐसे दिन आया है जब भारत और चीन कोर कमांडर वार्ता के 16 वें दौर की वार्ता कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि चीनी वायु सेना वार्ता से ठीक पहले भारत को भड़काने की कोशिश क्यों कर रही है. उन्होंने कहा, 'मैं किसी विशेष कारण की ओर इशारा नहीं कर सकता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं और हम वहां अपने लड़ाकू विमानों के साथ तत्काल कार्रवाई करते हैं.' वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जून 2020 में गलवान की घटना के बाद से हमने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी के साथ अपने रडार तैनात करना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे हमने इन सभी राडार को अपने एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली के साथ एकीकृत कर दिया है ताकि एलएसी के पार हवाई गतिविधि पर नजर रखने के लिए हम सक्षम हो सकें.

चौधरी ने कहा कि वायु सेना ने उत्तरी सीमाओं पर सतह से हवा में जमीन पर मार करने की क्षमता को भी बढ़ाया है. उस क्षेत्र में मोबाइल निगरानी चौकियों की संख्या भी बढ़ाई है. उन्होंने कहा, 'हमें वहां तैनात सेना और अन्य एजेंसियों से बहुत सारी जानकारी मिलती है. चीनी विमानों की गतिविधि पर हम कड़ी नजर रखते हैं.'

गौरतलब है कि हवाई उल्लंघन की पहली बड़ी घटना पिछले सप्ताह जून में हुई थी जब चीनी वायु सेना का एक जे-11 लड़ाकू विमान बहुत करीब आ गया था. पिछले सप्ताह भी चीनी पक्ष ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी के साथ कई उकसाने वाली गतिविधियां की हैं. वे एलएसी के बहुत करीब से उड़ान भर रहे हैं. नियमों के अनुसार दोनों पक्ष एलएसी के 10 किमी के भीतर उड़ान नहीं भर सकते हैं. भारतीय वायु सेना ने चीन के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए अपने मिग-29 तैनात कर रखे हैं.

114 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों को शामिल करने की योजना :एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायु सेना उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) और हल्के लड़ाकू विमान को शामिल करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में 'मेक-इन-इंडिया' के तहत उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) और हल्के लड़ाकू विमान एमके-1ए और एमके-2 के साथ-साथ 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों को शामिल किया जाएगा. ये कदम न सिर्फ वायुसेना को मजबूत करेगा बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार की आत्मानिर्भर पहल के तहत भारतीय विमानन उद्योग को 'भारी बढ़ावा' देगा.

एयर चीफ मार्शल ने कहा 'हम पहले ही AMCA के सात स्क्वाड्रन के लिए प्रतिबद्ध हैं. LCA MK-2 के लिए हम पहला प्रोडक्शन मॉडल सामने आने पर कॉल करेंगे और हम एयरफोर्स में एयरक्राफ्ट को शामिल करना शुरू करेंगे.' रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को सेना में शामिल करने की समय-सीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. सभी डिलीवरी अगले साल के अंत तक पूरी हो जानी चाहिए.

सीमाओं पर खतरों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना की तैयारियों के बारे में बोलते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा, कई मोर्चों का खतरा हमेशा मौजूद रहता है. एक समय में दो मोर्चों को संभालने में वायु सेना की क्षमताओं को विभिन्न प्लेटफार्मों के शामिल होने से जरूरी रूप से मजबूत करना होगा. जमीन पर हमें अधिक रडार और अतिरिक्त एसएजीडब्ल्यू सिस्टम की आवश्यकता होगी. और ये सभी स्वदेशी स्रोतों से आने वाले हैं, जिसके लिए कार्रवाई पहले से ही चल रही है. हम पूरी तरह से मेक इन इंडिया के लिए सरकार के जोर के साथ तालमेल बिठा रहे हैं.

पढ़ें- चीनी फाइटर जेट ने पूर्वी लद्दाख में LAC के बहुत करीब भरी उड़ान

(ANI)

Last Updated : Jul 17, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details