दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएएफ ने लद्दाख में इजरायली महिला को बचाया - लद्दाख बचाव अभियान

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लद्दाख के जांस्कर इलाके में फंसी एक इजरायली महिला को बचाया. अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी. पर्यटक की पहचान पनीना कुपरमैन के रूप में हुई है.

IAF RESCUES ISRAELI NATIONAL IN LADAKH
आईएएफ ने लद्दाख में इजरायली महिला को बचाया

By

Published : Jun 30, 2022, 12:38 PM IST

श्रीनगर: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लद्दाख के जांस्कर इलाके में फंसी एक इजरायली महिला को बचाया. अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी. पर्यटक की पहचान पनीना कुपरमैन के रूप में हुई है. वह ट्रेकिंग के लिए यहां आई थी. इजरायली महिला नागरिक का भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिट ने ऊंचाई पर स्थित एक गांव हांगकर से रेस्क्यू किया. तेज हवाओं और प्रतिकूल उड़ान परिस्थितियों के बीच बचाव अभियान चलाया गया.

वायू सेना ने किया रेस्क्यू

पढ़ें: वायुसेना अल्प अवधि के ऑपरेशन के लिए रहे तैयार: IAF प्रमुख

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 29 जून की शाम वायुसेना स्टेशन लेह स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट के पायलटों ने एक इजरायली महिला पनीना कुपरमैन को निकाला. प्रवक्ता ने कहा कि मरीज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उसकी हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details