दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में वायुसेना का अधिकारी गिरफ्तार - वायुसेना का अधिकारी गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में सहयोगी महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने वायुसेना के एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और कोयंबटूर के वायुसेना प्रशासनिक कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहा था.

महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न
महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न

By

Published : Sep 27, 2021, 12:26 AM IST

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय वायुसेना (IAF) के एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट को एक महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. महिला अधिकारी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने बताया कि एक महिला सहकर्मी की शिकायत के आधार पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश (29) गिरफ्तार कर लिया गया, जो रेस कोर्स के पास वायुसेना परिसर में प्रशिक्षण के लिए आया था.

पुलिस ने बताया कि करीब 15 दिन पहले किए गए अपराध के आरोपी अमितेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुपुर जिले की उदुमलपेट जेल में बंद है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों द्वारा अमितेश पर कार्रवाई करने में कथित तौर पर विफल रहने के बाद महिला अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अमितेश छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और वह कोयंबटूर के वायुसेना प्रशासनिक कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहा था.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details