मुंबई :महाराष्ट्र के कोल्हापुर में वायुसेना के एमआई-8 हेलीकॉप्टर को आज आपात लैंडिंग करनी पड़ी. सुरक्षित लैंडिंग होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी देते कोल्हापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक, कमल कटारिया बताया जाता है कि बेलगाम से मुंबी के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के एमआई-8 हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराब आ जाने की वजह से आपात लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलीकॉप्टर में वायु सेना के 9 अधिकारी सवार थे. हेलीकॉप्टर की सफलतापूर्वक लैंडिंग होने पर वायु सेना के अफसरों ने राहत की सांस ली.
इस बारे में जानकारी देते हुए कोल्हापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक, कमल कटारिया ने बताया कि वायुसेना के एमआई-8 हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने से उसकी आपात लैंडिंग कराई गई. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में वायुसेना के नौ अफसर सवार थे. हेलीकॉप्टर वायुसेना के इंजीनियर के द्वारा जांच किए जाने के हेलीकॉप्टर ने दो घंटे बाद दोबारा उड़ान भरी.
ये भी पढ़ें - Helicopter crash : राजनाथ को अगले कुछ दिनों में जांच नतीजों की जानकारी दी जा सकती है