बीकानेर. संभाग के हनुमानगढ़ स्थित किकरवाली गांव के पास मंगलवार सुबह वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी (IAF Helicopter Emergency landing). हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर संगरिया और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. सदर थाना प्रभारी लखबीर गिल के अनुसार हेलीकॉप्टर में 5 सैनिक थे. हेलीकॉप्टर और सैनिक समेत पायलट सब पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट सुरक्षित - IAF Helicopter Emergency landing
राजस्थान के बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा. इस Emergency landing में पायलट और उसमें सवार 5 सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
![राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट सुरक्षित IAF Helicopter Emergency landing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16174022-462-16174022-1661234557315.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आई थी और दो हेलीकॉप्टरों ने आज सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. इनमें से एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसको खेत में उतारना पड़ा (IAF Helicopter Emergency landing at Hanumangarh). पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ से सेना के इंजीनियर रवाना हो चुके हैं और उनके आने के बाद ही हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा. फिलहाल संगरिया सीओ प्रतीक मील सहित संगरिया और सदर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात है और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
मिग 21 बाड़मेर में क्रैश, विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद