दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Helicopter crash : राजनाथ को अगले कुछ दिनों में जांच नतीजों की जानकारी दी जा सकती है

भारतीय वायु सेना आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना (IAF Helicopter crash) की तीनों सेनाओं के दल द्वारा जांच के नतीजों के बारे में अगले कुछ दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दे (Rajnath likely to be apprised of probe findings) सकती है.

Helicopter crash: Rajnath may be informed about the results of the investigation in the next few days
भारतीय वायु सेना आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना

By

Published : Jan 5, 2022, 5:35 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना (IAF Helicopter crash) की तीनों सेनाओं के दल द्वारा जांच के नतीजों के बारे में अगले कुछ दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दे (Rajnath likely to be apprised of probe findings) सकती है. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गयी थी.

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने मंगलवार को बताया कि जांच दल ने दुर्घटना की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट लगभग तैयार है. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (court of inquiry) के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Chief Air Marshal Manvendra Singh) समेत भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी जांच नतीजों के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी और रूसी समकक्षों से बातचीत की

ऐसा माना जा रहा है कि जांच दल ने मानवीय त्रुटि की आशंका या हेलीकॉप्टर के उतरते समय चालक दल के सदस्य द्वारा भटकने का मामला होने समेत दुर्घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच की है. सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना भारतीय वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खामी का नतीजा नहीं थी. बहरहाल, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details