नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना (IAF Helicopter crash) की तीनों सेनाओं के दल द्वारा जांच के नतीजों के बारे में अगले कुछ दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दे (Rajnath likely to be apprised of probe findings) सकती है. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गयी थी.
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने मंगलवार को बताया कि जांच दल ने दुर्घटना की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट लगभग तैयार है. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (court of inquiry) के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Chief Air Marshal Manvendra Singh) समेत भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी जांच नतीजों के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दे सकते हैं.