नई दिल्ली :अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से भारतीयों को निकालने की हरसंभव कोशिश जारी है. इसी के तहत शनिवार को भारतीय वायु सेना के C-130J परिवहन विमान ने 85 से अधिक भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी. देर शाम तक वह भारतीयों को लेकर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा. सूत्रों का कहना है कि विमान ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान में उतरा. भारत सरकार के अधिकारी काबुल में भारतीय नागरिकों को जमीन पर निकालने में मदद कर रहे हैं.
इससे पहले 17 अगस्त को भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान से भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों एवं वहां कुछ फंसे हुए भारतीयों सहित करीब 150 लोगों को काबुल से वापस लाया गया था. वहीं 16 अगस्त को काबुल से एक अन्य विमान से 40 कर्मियों को वापस लाया गया था.
पीएम ने दिए थे हरसंभव सहायता देने के निर्देश
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने व भारत से मदद की उम्मीद कर रहे अफगान नागरिकों को हरसंभव सहायता देने के साथ ही वहां के इच्छुक अल्पसंख्यक सिखों व हिंदुओं को शरण देने का अधिकारियों को निर्देश दिया था. प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन सहित कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिका समर्थित सरकार के गिर जाने और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया. तालिबान ने 9/11 के हमलों के बाद अमेरिका नीत सेना के अफगानिस्तान में आने के 20 साल बाद फिर से देश पर कब्जा कर लिया है.
पढ़ें- भारतीयों को लेकर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा विशेष विमान
पढ़ें- काबुल से 100 से अधिक भारतीयों को लेकर जामनगर उतरा वायुसेना का सी-17 विमान