नई दिल्ली :चीन की आक्रामक मंशा पीएलए की वायु सेना के अभियानगत बुनियादी ढांचे में तेजी से हो रही वृद्धि में दिखाई दे रही है. भारत के रणनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में चीन अधिक महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक चुनौती पेश करता है. यह बात भारतीय वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी (Air Force Chief VR Choudhary) ने कही.
IAF Chief वी आर चौधरी ने भविष्य की चुनौतियों के लिए किया आगाह
भारतीय वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी ने कहा कि भारत के सुरक्षा परिदृश्य में बहुआयामी खतरे (Multifaceted threats to India's security landscape) और चुनौतियां शामिल हैं. हमें इस तरह की चूनौतियों के लिए तैयारे रहने की आवश्यकता है.
IAF Chief वी आर चौधरी
उन्होंने कहा कि भारत के सुरक्षा परिदृश्य में बहुआयामी खतरे और चुनौतियां शामिल हैं. भविष्य में, हम पर सभी दिशाओं से हमला हो सकता है. आर्थिक मंदी से लेकर राजनयिक अलगाव और सैन्य गतिरोध से लेकर इंफो ब्लैकआउट तक, सेवाओं की आपूर्ति ठप हो सकती है. हमें इस तरह की चूनौतियों के लिए तैयारे रहने की आवश्यकता है.