नई दिल्ली :वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को 'फ्रांस एयर एंड स्पेस फोर्स' (एफएएसएफ) के प्रमुख जनरल फिलिप्प लावीग्ने से बातचीत की और दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. एयर चीफ मार्शल भदौरिया सोमवार से फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.
भारतीय वायु सेना ने कहा, जनरल लावीग्ने और एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने बातचीत के दौरान दोनों बलों के बीच अभियानगत सहयोग के तेजी से बढ़ने की बात को स्वीकार किया और सहयोग को और आगे बढ़ाने की तरीकों पर विचार- विमर्श किया.