दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने फ्रांस के वायु सेना प्रमुख से बातचीत की - भारतीय वायु सेना

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने एफएएसएफ के प्रमुख जनरल फिलिप्प लावीग्ने से दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

Air Force
वायु सेना

By

Published : Apr 21, 2021, 7:30 AM IST

नई दिल्ली :वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को 'फ्रांस एयर एंड स्पेस फोर्स' (एफएएसएफ) के प्रमुख जनरल फिलिप्प लावीग्ने से बातचीत की और दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. एयर चीफ मार्शल भदौरिया सोमवार से फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.

भारतीय वायु सेना ने कहा, जनरल लावीग्ने और एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने बातचीत के दौरान दोनों बलों के बीच अभियानगत सहयोग के तेजी से बढ़ने की बात को स्वीकार किया और सहयोग को और आगे बढ़ाने की तरीकों पर विचार- विमर्श किया.

पढ़ें-कोविड से युद्ध में शामिल हुई तेजस की तकनीक, ऐसे जीतेगा भारत

वायु सेना ने ट्वीट किया, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आर्मी डि लाएर मुख्यालय पहुंच कर जनरल फिलिप्प से मुलाकात की और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच साझा मुद्दों पर चर्चा की. दोनों प्रमुखों ने तेजी से बढ़ते अभियानगत सहयोग को स्वीकार किया और आईएएफ तथा एफएएसएफ के बीच संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details