नई दिल्ली : चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) और अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में चीन और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ संबंधों में और अधिक मजबूती आई है. इससे भारत के सामने दो मोर्चों पर युद्ध की आशंका वास्तव में मजबूत हो जाती है.
मगर मंगलवार को, भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने यह स्पष्ट किया कि भारत को दो भागीदार देशों के बीच संबंधों से डरने की कोई बात नहीं थी. भारत दो मोर्चों पर संघर्ष का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
पांच दिन पहले ही वायुसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालने वाले एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हमारी मुख्य चिंता यह है कि पश्चिमी सैन्य तकनीक और रणनीति पाकिस्तान के जरिए चीन के हाथों में जा सकती है.
एक सवाल का जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा, 'यह केवल दो साझेदार देशों के बीच का संबंध है, इससे डरने की कोई बात नहीं है, एकमात्र मुद्दा पश्चिमी तकनीक के प्रसार की चिंता है, जो पाकिस्तान से चीन तक जाती है.'
दशकों से, पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में अमेरिका के साथ भागीदारी की और अपनी सेना को अमेरिका और पश्चिमी तकनीक और संपत्तियों से लैस किया. साल 2001 के बाद से अफगानिस्तान में अमेरिका द्वारा शुरू किए गए आतंक के खिलाफ युद्ध की शुरुआत के साथ यूएस-पाक सैन्य संबंधों को एक और गति मिली.
अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पाकिस्तान की अपरिहार्यता और प्रभाव के कारण पाकिस्तान को सहन किया. हालांकि आतंकी संगठन तालिबान, अल-कायदा और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान का समर्थन गुप्त रखा गया था.