दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LAC पर तनाव : एयर चीफ मार्शल ने किया लेह का दौरा, तैनाती का लिया जायजा

भारत-चीन सीमा पर तनाव और चीनी सैनिकों की हलचल के बीच अब वायुसेना प्रमुख लद्दाख पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना स्टेशन लेह का दौरा किया है.

Leh
Leh

By

Published : Oct 17, 2021, 2:45 PM IST

लेह : IAF चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने उत्तरी सेक्टर में आगे के क्षेत्रों में वायु सेना स्टेशन लेह और IAF की तैनाती का जायजा लिया है. उन्होंने इकाइयों की परिचालन तत्परता का जायजा लिया और एयरबेस पर तैनात कर्मियों और तैनाती पर इकाइयों के साथ बातचीत भी की है.

लद्दाख में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी के दौरे से दो हफ्ते पहले ही सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी लद्दाख का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद का ट्विट : हिंदुओं की हत्या व जवानों की शहादत में लिंक? दक्षिण एशिया में जारी इस्लामिक एजेंडा

चीनी पीएलए की मौजूदगी बढ़ी

इसी महीने वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद 89वें वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मौजूदगी बढ़ गई है. हालांकि उन्होंने कहा था कि इससे वायुसेना को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने बताया था कि चीन की वायुसेना ने LAC के उस पार तीन एयर फील्ड में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details